India is set to face Australia in the first two T20Is which will be played on February 24 and 27 respectively. The T20 series during India’s tour of Australia ended in tie so both the teams will be eager to bag the series this time. Here we look at top five players to watch out for.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से दो मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज शुरू हो रही है। अपने घर पर भारत के हाथों मिली हालिया हार के बाद कंगारू टीम की कोशिश बदला चुकाने की होगी,भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में देखते हैं कि पांच ऐसे खिलाड़ी जो टी20 सीरीज में अहम साबित हो सकते हैं।
#IndiaVsAustralia #Playerstowatchout #T20ISeries